Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के बाद देर रात पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्यवाही कर मुंह तोड़ जवाब दिया है। इस कार्रवाई में भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। देश भर से कई बड़े नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। अब इस पर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बयान सामने आया है। उन्होंने भारतीय सेना की सराहना की है और सरकार का समर्थन किया।
भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ हुई एयर स्ट्राइक पर उन्होंने कहा कि भारत इंतजार कर रहा था कि पहलगाम आतंकी हमले का सरकार कड़ा जवाब दे। इस मामले में थोड़ी देर लगी है, लेकिन शुरुआत हो गई, जो काम हुआ है बिल्कुल सही हुआ है। क्योंकि पाकिस्तान को जवाब देना जरूरी था। सरकार अभी और भी कितने कदम उठाएगी? जो भी सरकार करेगी, उसका हम समर्थन करते हैं। आप किसी का सिंदूर मत उजाड़िए, ये सिंदूर खोपड़ी पर चढ़ेगा, पाकिस्तान के खिलाफ ये कार्रवाई ऐसी होनी चाहिए। ताकि अगले 100 साल यानी एक युग तक किसी की हिम्मत न हो। इसके अलावा जगद्गुरु शंकराचार्य ने और क्या कहा, आइए जान लेते हैं इस वीडियो के जरिए…