Shani ki Sade Sati: साल 2025, मंगल ग्रह का साल होने की वजह से खास नहीं है बल्कि इस वर्ष कई ग्रहों के राशि परिवर्तन के कारण भी सभी राशियों पर अलग अलग तरह का प्रभाव देखने को मिल सकता है जिससे लोगों पर शुभ व अशुभ योग देखने को मिल सकता है। 29 मार्च 2025 को कर्मफलदाता और न्यायाधीश शनि ग्रह कुंभ राशि से निकलेंगे। इस दौरान गुरु ग्रह की राशि मीन में शनि गोचर करेंगे। ऐसे में जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है और जिन पर शनि की ढैया है उन से प्रभाव कम हो सकता है तो कुछ राशियों पर शुरू हो दिया है तो कुछ राशियों से साढ़ेसाती खत्म हो सकती है।
पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार 12 राशियों में से 10वें नंबर पर आने वाली राशि मकर से साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी। शनि की साढ़ेसाती 3 चरणों में होती है और आखिर चरण पूरा होने के बाद मकर राशि से 29 मार्च 2025 को साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी। कहा जाता है कि जिस राशि के लोगों पर साढ़ेसाती चल रही होती है उन्हें कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। करीब साढ़े सात साल तक शनि की साढ़ेसाती का असर रहता है। वीडियो के माध्यम से जानते हैं कि मकर राशि से साढ़ेसाती का असर खत्म होने पर इस राशि के लोगों को कौन से उपाय अपनाने होंगे?
ये भी पढ़ें- ये 3 राशियां सफलता के मामले में होती हैं भाग्यशाली, कहलाती हैं भाग्य की तेज!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।