Grah Gochar Upay 2025: साल 2025 में शनि, गुरु, राहु और केतु का राशि परिवर्तन हो रहा है, जिसका शुभ और अशुभ प्रभाव 12 राशियों के जीवन पर पड़ेगा। मिथुन राशि के जातकों को इस वर्ष शनि, गुरु, राहु और केतु के अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ेगा। हालांकि ग्रहों के अशुभ प्रभाव से मिथुन राशि के जातक बच सकते हैं। इसके लिए उन्हें कुछ उपाय करने होंगे।
शनि के गोचर में मिथुन राशि के जातकों के लिए चिड़ियों को दाना-पानी देना शुभ रहेगा। इसके अलावा काली उड़द और काले तिल का दान करना भी लाभदायक सिद्ध हो सकता है। जबकि गुरु गोचर के दौरान मिथुन राशि के जातकों के लिए पानी में हल्दी डालकर नहाना और राहु के गोचर में नियमित रूप से गायत्री मंत्र का जाप करना शुभ रहेगा। यदि आप जानने चाहते हैं कि मिथुन राशि के लोगों के लिए केतु गोचर के दौरान कौन-कौन से उपाय करने लाभदायक रहेंगे, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Sun Transit: सूर्य गोचर से बढ़ी इन 3 राशियों की टेंशन, झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।