कर्मफल दाता शनि को शास्त्रों में दुख, बीमारी, कर्म, फल, आयु और संघर्ष आदि का दाता माना गया है, जिसका मिलाजुला प्रभाव हर एक व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। जो लोग बुरे कर्म करते हैं, उन्हें शनि दोष का सामना करना पड़ता है। शनि दोष के अलावा साढ़ेसाती और ढैय्या का भी राशियों के ऊपर अशुभ प्रभाव पड़ता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 29 मार्च 2025 को देर रात 11 बजकर 01 मिनट पर शनि देव कुंभ राशि में से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे। शनि के गोचर करते ही कर्क राशि के जातकों के ऊपर चल रही शनि की ढैय्या समाप्त हो जाएगी, जिसके बाद उनके जीवन में खुशी, सुख, शांति, धन, वैभव और ऐश्वर्या आदि का आगमन होगा।
इसके अलावा नौकरीपेशा जातकों की कुंडली में ट्रांसफर और विदेश यात्रा का योग है। उम्मीद है कि इस महीने आपकी आमदनी बढ़ेगी और ऑफिस में सीनियर्स का सहयोग मिलेगा। यदि आप कड़ी मेहनत करेंगे, तो जीवन में आगे बढ़ने के अवसर भी मिलेंगे। अगर आप जानना चाहते हैं कि कारोबारियों के लिए अप्रैल का महीना कैसा रहेगा, तो इसके लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Jyotish Shastra: हर काम में लें इन नाम वाली लड़कियों की सलाह, नहीं अटकेगा कोई कार्य!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।