Shivji Mudra: देवों के देव महादेव को समर्पित सावन का पावन महीना चल रहा है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, श्रावण में यदि कोई व्यक्ति सच्चे मन से भगवान शिव की उपासना करता है तो उसे अपनी तमाम परेशानियों से मुक्ति मिलती है। हालांकि शिव जी की पूजा से जुड़े कई नियम हैं, जिनका पालन करने पर ही भक्तों को अपनी पूजा का फल मिलता है। इसके अलावा इस बात का भी प्रभाव पड़ता है कि व्यक्ति भगवान शिव की कौन-सी मूर्ति वाली मुद्रा व तस्वीर की पूजा कर रहा है। दरअसल, भगवान शिव की कई मुद्राएं हैं, जिनका अपना महत्व है।
आज प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको भगवान शिव की उस मुद्रा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी पूजा करने से व्यक्ति को एंग्जायटी, डिप्रेशन और विभिन्न तरह की बीमारियों से मुक्ति मिल सकती है। यहां तक कि डर और घबराहट की समस्या भी दूर हो जाएगी। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि भगवान शिव की कौन-सी मुद्रा वाली मूर्ति की पूजा करने से बीमारियों से मुक्ति मिलती है तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।