---विज्ञापन---

SH Kapadia : चपरासी से बने क्लर्क फिर बन गए CJI, सरकार का संकट बढ़ाने वाले जज की कहानी

Sarosh Homi Kapadia Success Story: सरोश होमी कपाड़िया ने बचपन में बेहद गरीबी देखी। लेकिन कभी भी अपने लक्ष्य को हासिल करने की खातिर इसे रास्ते की बाधा नहीं बनने दिया। पहले चपरासी बने, फिर क्लर्क। बाद में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के शीर्ष पद तक पहुंचे।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Sep 21, 2024 19:13
Share :

Sarosh Homi Kapadia: अगर आप में टैलेंट है, मेहनत करने का माद्दा है तो कोई भी बाधा आपको सफल होने से नहीं रोक सकती। आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बता रहे हैं, जो गरीबी से उठकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस तक पहुंचे। जी हां, हम बात कर रहे हैं सरोश मोही कपाड़िया की। जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक चपरासी के तौर पर की थी। लेकिन नौकरी के दौरान पढ़ाई नहीं छोड़ी।

बाद में क्लर्क बने और कानून की पढ़ाई करते रहे। अपनी मेहनत के दम पर सुप्रीम कोर्ट के 16वें चीफ जस्टिस बने। उनके पिता भी अनाथालय में पले-बढ़े थे। बाद में उन्होंने रक्षा विभाग में क्लर्क के तौर पर काम किया। 29 सितंबर 1947 को सरोश होमी कपाड़िया का मुंबई में जन्म हुआ था। उनके एक फैसले से सरकार भी मुश्किल में आ गई थी। आखिर कपाड़िया का ये फैसला क्या था? देखते हैं ये खास रिपोर्ट…

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Sep 21, 2024 07:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें