नागपुर हिंसा को लेकर शिवसेना युबीटी सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है। शिवसेना सांसद ने कहा कि नागपुर में हिंसा का कोई कारण नहीं है। यह वह जगह है, जहां आरएसएस का मुख्यालय है। सीएम का निर्वाचन क्षेत्र भी है। वहां हिंसा फैलाने की हिम्मत कौन कर सकता है? शिवसेना सांसद ने कहा कि दंगा कराने का नया पैटर्न सामने आया है, जिसमें सबसे पहले हिंदुओं को डराया जाता है, फिर अपने ही लोगों से हमला करवाया जाता है इसके बाद दंगा भड़काकर दंगों में शामिल करा दिया जाता है।
बता दें कि सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हिंसा को लेकर आज विधानसभा में बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा कि छावा फिल्म देखने के बाद लोगों के मन औरंगजेब के प्रति गुस्सा भड़का है। फिलहाल नागपुर में स्थिति नियंत्रण में हैं। 50 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया गया है। घटना में 33 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। आइये वीडियो के जरिए जानते हैं संजय राउत ने क्या कहा?