Sameer Rizvi:घरेलू क्रिकेट में 21 साल के समीर रिजवी ने घरेलू क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बना दिया है। अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी मैच में त्रिपुरा के खिलाफ उत्तर प्रदेश की कप्तानी करते हुए रिजवी ने सिर्फ 97 गेंद पर नाबाद 201 रन बना दिए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 20 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनकी बल्लेबाजी के आगे त्रिपुरा के गेंदबाज बेबस नजर आए।
इस मैच में समीर रिजवी 23वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे। इस दौरान उन्होंने अकेल दम पर ही अपनी टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया। अंडर-23 ट्रॉफी की पिछली लगातार पारियों में यह समीर रिजवी का लगातार तीसरा शतक है। आईपीएल के मेगा ऑक्शन में समीर रिजवी को दिल्ली की टीम ने खरीदा है। दिल्ली ने उन्हें सिर्फ 95 लाख रुपये में खरीदा है। इससे पहले उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: