Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर में सपा सासंद जिया उर रहमान बर्क को नंबर वन आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने हिंसा को लेकर कुल 7 FIR दर्ज की हैं। सपा विधायक के बेटे सुहैल इकबाल को नंबर दो आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने भीड़ को भड़काया, जिसके बाद पुलिस के ऊपर पथराव शुरू हुआ। बवाल के दौरान भीड़ के बीच से आवाज आ रही थी कि कोई भी पुलिसवाला जिंदा नहीं जाना चाहिए।
पुलिस ने मामले में 2750 लोगों को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज किया है। पुलिस ने फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें गठित की हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने 27 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें 3 नाबालिग आरोपी भी शामिल हैं। पुलिस ने 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। FIR के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…