सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ के रिलीज होने में अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है। फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने e24 से बात करते हुए बताया कि फिल्म ‘सिकंदर’ के डायलॉग ‘सुना है बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं…’ पर बात की। अब आप सोच रहे होंगे कि फिल्म के इस डायलॉग पर भाईजान ने क्या रिएक्शन दिया? तो आइए जानते हैं…
क्या बोले सलमान खान?
सलमान खान ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि फिल्म में बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं। ये कुछ नहीं है और इसमें किसी के ऊपर कुछ नहीं है। ये बस फिल्म का हिस्सा है। सलमान खान ने बताया कि ये सब फिल्म के हिसाब है और इससे ज्यादा कुछ नहीं। इसको लेकर सलमान खान ने और क्या-क्या कहा इसके लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- ‘द भूतनी’ लेकर आ रही हॉरर-कॉमेडी का तड़का, ‘वर्जिन ट्री’ को देख क्या बोलीं पब्लिक?