IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला 19 अक्टूबर से खेला जाएगा. इस सीरीज को जीतकर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई टीम को धूल चटाना चाहेगी. भारत के लिए 5 खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. ऐसा उनके आंकड़े गवाही दे रहे हैं. शुभमन गिल ने पिछले 1 साल में वनडे में 447 रन बनाए हैं. वहीं श्रेयस अय्यर ने पिछले 1 साल में 424 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें:-W, W, W, W… 4-5, क्रिकेट में दिखा फुटबॉल वाला स्कोर! लगातार 4 बल्लेबाज डक पर आउट
इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली का भी रिकॉर्ड शानदार रहा है. रोहित ने 302 रन तो कोहली के बल्ले से पिछले 1 साल में वनडे में 275 रन निकले हैं. इसके अलावा केएल राहुल भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने भी पिछले 1 साल में 192 रन बनाए हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी राहुल का बल्ला खूब चला था. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-PAK W vs ENG W: खराब निकल गई पाकिस्तान की किस्मत, पॉइंट्स टेबल में हो गया बहुत बड़ा खेला