Rishabh Pant, Shubman Gill, Sanju Samson: IPL 2024 में अब तक 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस बीच 3 भारतीय कप्तानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इनमें दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत, गुजरात टाइटंस के कैप्टन शुभमन गिल और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन शामिल हैं। बात करें इनकी टीमों के प्रदर्शन की तो दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं और 1 में ही जीत दर्ज की है।
राजस्थान रॉयल्स अभी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। टीम ने 5 मैच खेले हैं और 4 में जीत प्राप्त की है। 1 मैच में सिर्फ टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके अलावा गुजरात टाइटंस ने 6 में से 3 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। तो आखिरी इन टीमों के कप्तानों पर बैन का खतरा क्यों मंडरा रहा है, इस रिपोर्ट में जानिए-