Rishabh Pant vs Sanju Samson: भारतीय टीम में विकेटकीपर की रेस को लेकर संजू सैमसन और ऋषभ पंत के बीच अकसर भिड़ंत देखने को मिलती रहती है। भारतीय टीम ने अब तक चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। इस टीम में स्टार क्रिकेटर केएल राहुल को जगह मिलना तय है, लेकिन दूसरे विकेटकीपर को लेकर पंत और सैमसन में जोरदार लड़ाई है। एक तरफ सैमसन के नाम की चर्चा है जो पिछले पांच टी-20 मैचों में तीन शतक जड़ चुके हैं, तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत हैं जो लगातार फ्लॉप चल रहे हैं।
सैमसन के वनडे करियर पर नजर दौड़ाई जाए तो उन्होंने अब तक 16 वनडे मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 56.67 की औसत से 510 रन बनाए हैं। दूसरी ओर पंत ने टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में 31 मैच खेले हैं और 33.5 की औसत से 871 रन बनाए हैं। देखा जाए तो सैमसन औसत के मामले में पंत पर भारी पड़ते हैं। उन्हें जब भी वनडे में खेलना का मौका मिला, उन्होंने तब-तब धमाकेदार प्रदर्शन किया है। वहीं पंत अब तक खुद को वनडे फॉर्मेट में स्थापित नहीं कर सके हैं।
पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।