Rishabh Pant: टी-20 विश्व कप 2026 के लिए आईसीसी ने भारत के कई शहरों को टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए फाइनल कर लिया है. सेमीफाइनल मुकाबले अहमदाबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास है तो इसलिए टीम इंडिया को बड़ा दावेदार माना जा रहा है. टी-20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम में भी कई बदलाव हो सकते हैं. माना जा रहा है कि भारतीय दल से 4 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इन खिलाड़ियों में पहला नाम यशस्वी जायसवाल का है. उन्हें मौका मिलने की उम्मीद बेहद कम है, क्योंकि भारत के पास शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के रूप में पहले से ही सलामी जोड़ी मौजूद है. वहीं नितीश रेड्डी, ऋषभ पंत और हर्षित राणा को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. पंत की जगह भारतीय स्क्वाड में जितेश शर्मा और संजू सैमसन को मौका मिलने की संभावनाएं अधिक हैं. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
Monday, 10 November, 2025
---विज्ञापन---
T-20 World Cup 2026 से 4 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता, बदल जाएगा टीम इंडिया का स्क्वाड!
T-20 World Cup 2026: टी-20 विश्व कप 2026 का आगाज होने में अब लगभग 3 महीने का समय बचा है. इस बार भी 20 टीमें टूर्नामेंट में भाग लेने वाली हैं. सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. वहीं, भारतीय टीम में भी आगामी विश्व कप 2026 के लिए कई बदलाव हो सकते हैं. भारतीय दल से 4 खिलाड़ियों का पत्ता साफ हो सकता है.
---विज्ञापन---
First published on: Nov 10, 2025 04:48 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें









