IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने वाला है. भारत की वनडे टीम इस सीरीज में बदली हुई नजर आएगी. श्रेयस अय्यर अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं और इस कारण वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.
अय्यर की जगह पर ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जा सकता है. पंत की लंबे समय बाद एकदिवसीय टीम में वापसी होना लगभग तय माना जा रहा है. पंत अभी इंडिया-ए की ओर से खेल रहे हैं और साउथ-ए के खिलाफ उनका प्रदर्शन कमाल का रहा.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: क्या चौथे टी-20 में खेलेंगे Nitish Kumar Reddy? इंजरी पर कोच ने दिया बड़ा अपडेट
इसके साथ ही हार्दिक पांड्या भी पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और उनकी वनडे टीम में वापसी होने वाली है. हार्दिक एशिया कप 2025 के दौरान चोटिल हो गए थे और इस वजह से वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे. वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होनी है, जबकि दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर और आखिरी वनडे 6 दिसंबर को खेला जाना है. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









