रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की बोर्ड बैठक में बड़ा फैसला हुआ है। जिससे मोदी सरकार का खजाना भर जाएगा। आरबीआई बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए सरकार को रिकॉर्ड 2.69 लाख करोड़ के सरप्लस के ट्रांसफर को मंजूरी दी है। पिछले वित्त वर्ष में 2023-24 में आरबीआई ने सरकार को 2.10 लाख करोड़ ट्रांसफर किया था। यानी ये पिछले साल की तुलना में 28 प्रतिशत ज्यादा है। जो रकम ट्रांसफर की जा रही है वह सरप्लस है।
आरबीआई में आय और व्यय के बीच अंतर को सरप्लस कहा जाता है। बता दें कि ये अब तक का सबसे ज्यादा एनुअल सरप्लस ट्रांसफर है। सरप्लस अमाउंट में उछाल का कारण फॉरेक्स होल्डिंग से रिजर्व बैंक की कमाई है। आइये वीडियो के जरिए समझते हैं पूरा मामला…