IND vs ENG: आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। माना जा रहा है कि इस सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों के अलावा जूनियर खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताया जा सकता है। इंग्लैंड दौरे से पहले रवि शास्त्री ने मास्टर प्लान बनाया है। उन्होंने साई सुदर्शन पर भरोसा जताया है। रवि का मानना है कि साई को इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन हर फॉर्मेट का खिलाड़ी है। इंग्लैंड के हालात में वह अच्छा कर सकता है। खब्बू बल्लेबाज और तकनीक में कुशल होने के कारण मैं चाहूंगा कि वह भारतीय टीम में रहे।
भारत के लिए लिमिटेड ओवर में उसका चयन पक्का है, जबकि टेस्ट में देखना होगा कि बाकी खिलाड़ी कौन हैं। साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 10 मैच में 50.40 की औसत के साथ 504 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।