Ranbir Kapoor Holding Alcohol: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की इटली से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग में शामिल हुए एक्टर की एक तस्वीर ने उनकी पोल खोल दी है और अब एक्टर सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो गए हैं। दरअसल, रणबीर कपूर जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। ऐसे में एक्टर को लेकर दावा किया गया था कि इस फिल्म के लिए वो सिगरेट और शराब छोड़ रहे हैं। लेकिन अब रणबीर की तस्वीर तो कुछ और ही बोल रही है।
इस फोटो में एक्टर के हाथ में शराब का गिलास नजर आ रहा है। ऐसे में अब इस फोटो ने एक्टर का झूठ पूरे जमाने के सामने खोल दिया है। ये देखकर फैंस न सिर्फ निराश हैं बल्कि रणबीर के हाथ में जाम देखकर भड़के हुए नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले रणबीर कपूर राम बनकर शूटिंग कर रहे थे और इस तरह की खबरें थीं कि उन्होंने अपनी सभी बुरी आदतें छोड़ दी हैं लेकिन ये तस्वीरें तो कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं।