OM Birla and Rahul Gandhi on Voter List: बजट सत्र के दूसरे हिस्से की शुरुआत से ही संसद का माहौल गरम हो गया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और स्पीकर ओम बिड़ला के बीच तीखी बहस देखने को मिली है। राहुल गांधी ने संसद में वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाया, तो राहुल के सवालों ओम बिड़ला भी बरस पड़े।
संसद में राहुल गांधी ने कहा कि आपने सही बात बोली कि वोटर लिस्ट क्या सरकार बनाती है? आपने सही कहा कि सरकार वोटर लिस्ट नहीं बनाती है। मगर पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं। पूरा विपक्ष मिलकर सिर्फ यह कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर बहस होनी चाहिए।
राहुल के भाषण के बाद पूरे सदन में हंगामा शुरू हो गया। इस पर ओम बिड़ला ने राहुल की तरफ देखते हुए कहा कि मैंने सभी को बोलने को मौका दिया है। अब आप अपनी सीट पर बैठिए। ध्यान रहे कि आपका भाषण रिकॉर्ड में नहीं है। आप अपनी सीट पर जाकर रिकॉर्ड में बोलिए मैं अभी आपके खिलाफ कार्रवाई करूंगा। संसद की मर्यादा का उल्लघंन करने वाले पर कार्यवाही जरूर होगी। अगर सरकार नहीं करेगी तो मुझे कार्रवाई करनी पड़ेगी। देखें पूरा वीडियो…