Rahul Gandhi In Kerala: केरल के मलप्पुरम में जीत के बाद राहुल गांधी ने वहां की जनता को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि हमारे भारत में कई तरह की भाषाएं, इतिहास, नृत्य शामिल हैं। जहां एक तरफ, लाखों भारतीय कह रहे थे कि वे अपनी भाषा, परंपरा, संस्कृति, इतिहास चाहते हैं और मानते हैं और वे ही अपने भविष्य की परिभाषा देंगे। राहुल गांधी ने यूडीएफ मतदाता (UDF Voters), कार्यकर्ता, नेता, एलडीएफ मतदाता (LDF Voters) और हर किसी धन्यवाद दिया।
बचपन के किस्से साझा करते हुए उन्होंने बताया कि जब वो छोटे थे तो उनकी मां और दादी उन्हें कथकली नृत्य दिखाने के लिए लेकर गईं, लेकिन इस नृत्य के बारे में मुझे कुछ समझ में नहीं आता था। इससे बचने के लिए हर बहाने बनाता था, लेकिन पिछले साल जब मैने कथकली नृत्य देखा और इस बारे में एक महिला ने समझाया कि इस 3 घंटे लंबे कथकली नृत्य में आखिर क्या चल रहा था।
पूरी खबर जानने के लिए देखें ये वीडियो रिपोर्ट..
ये भी पढ़ें- जॉर्जिया मेलोनी के बुलावे पर कल इटली जाएंगे PM Modi, जी-7 सम्मेलन में होंगे शामिल