Rahul Gandhi New Delhi Railway Station Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 1 मार्च को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से बात की। इस दौरान राहुल गांधी करीब 40 मिनट तक स्टेशन पर रुके रहे और उनकी समस्या सुनीं। राहुल गांधी ने इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कुलियों से बात की।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है किसी दिन खाने के भी पैसे नहीं होते हैं, हम घर पैसे भेजें या खाना खाएं। हमारे कुली भाई ऐसी मुश्किलों में जीने को मजबूर हैं। रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान इन लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद की। आइये वीडियो के जरिए जानते हैं राहुल गांधी ने कुलियों से क्या बात की?