Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyaya Yatra Varanasi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 35वां दिन है। अब यह यात्रा मणिपुर से शुरू होकर असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार से होते हुए उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई है। आज यह यात्रा पीएम मोदी के गढ़ कहे जाने वाले काशी में पहुंची है। यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमने 4000 किमी की भारत जोड़ो यात्रा की। इस यात्रा के दौरान किसान, मजदूर, महिलाएं और व्यापारियों ने मुझसे मिलकर अपनी पीड़ा बताई। बीजेपी और आरएसएस के लोग भी मिले, लेकिन पूरी यात्रा में मुझे नफरत कहीं नहीं दिखी। राहुल गांधी ने कहा कि देश तभी मजबूत होता है, जब सभी एकजुट होकर काम करते हैं। उन्होंने राहुल नाम के एक युवक से भी बातचीत की और कहा कि देश में बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है, लेकिन यह पीएम मोदी को दिखाई नहीं देता है।
---विज्ञापन---
‘देश में बेरोजगारी बढ़ गई है, लेकिन यह PM मोदी को दिखाई नहीं देता’, काशी में बोले राहुल गांधी
Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyaya Yatra Varanasi: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार के बाद अब काशी पहुंच गई है। यहां उन्होंने एक लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ गई है, लेकिन यह मोदी को दिखाई नहीं देता।
---विज्ञापन---
First published on: Feb 17, 2024 12:27 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें