Lok Sabha Elections 2024: देश में हो रहा लोकसभा चुनाव अंतिम दौर में हैं। एक जून को अंतिम यानी सातवें चरण का मतदान होना है। लास्ट चरण में बंपर वोटिंग हो, इसके लिए सभी पार्टियों के नेता दिन-रात पसीना बहा रहे हैं। पीएम मोदी भी लगातार रैलियां कर रहे हैं। लेकिन पीएम मोदी ने पाटलिपुत्र और काराकाट में विपक्ष को लेकर जो बयान दिया, उसको लेकर बवाल मचा हुआ है। पीएम के बयान पर लगातार विपक्ष हमलावर है। पीएम ने अपने भाषण में मुजरा शब्द का प्रयोग किया। इस पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
उत्तर प्रदेश में आयोजित एक रैली में प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपने पद की गरिमा रखते हुए जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने मोदी को नसीहत दी कि वे अपने पद की मर्यादा रखें। जिस तरह के शब्द पीएम प्रयोग कर रहे हैं, यह उनकी असलियत को दिखाता है। प्रियंका ने कहा कि लगता है पीएम बौखला गए हैं। वे भूल गए हैं कि देश के प्रतिनिधि हैं। पीएम को सोच-समझकर शब्दों का प्रयोग करना चाहिए। प्रियंका गांधी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने पीएम मोदी के बयान को लेकर जमकर निशाना साधा। आइए देखते हैं विशेष रिपोर्ट…