Prashant Kishor: Jan Suraaj पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन दिया है। दरअसल, संसद सत्र में सरकार ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ से संबंधित विधेयक के प्रारूप को मंजूरी दे दी। जिसके बाद प्रशांत किशोर ने मीडिया में बयान दिया कि इससे देश को फायदा होगा।
प्रशांत किशोर ने कहा कि हर साल करीब एक चौथाई लोग मतदान करती है, जिससे सरकार का अधिक समय चुनाव प्रक्रिया में व्यस्त रहता है। ऐसे में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ लागू करने पर देश को फायदा होगा। प्रशांत किशोर ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए आगे कहा कि सरकार इसे जल्दबाजी में लागू न करे। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि केंद्र सरकार का फैसला देशहित में है, लेकिन सभी इस लागू करने से पहले सभी पार्टियों को विश्वास में लिया जाए। उन्होंने कहा कि अगले कुछ सालों में कई चरणों में भी इसे लागू किया जा सकता है।