---विज्ञापन---

पहले शादी के लिए छोड़ा करियर, फिर करियर के लिए दिया तलाक; कौन है 90s की ये हसीना?

Pooja Batra: 90s की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने शादी के 9 साल बाद पति को तलाक दे दिया था। बच्चे की प्लानिंग पर विवाद और बॉलीवुड में दोबारा एंट्री की ख्वाहिश इस रिश्ते के दम तोड़ने का कारण बनी थी।

Author Written By: News24 हिंदी | Updated: Aug 12, 2025 16:29
Share :
पूजा बत्रा के एक गलत फैसले से पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बर्बाद हो चुकी है। (Photo Credit- Instagram)

Pooja Batra: 90s की टॉप मॉडल जो 30 फिल्में, 250 से ज्यादा शोज और ऐड कैंपेन कर चुकी हैं, आज वो गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। यहां बात फेमस एक्ट्रेस पूजा बत्रा की हो रही है। उनका प्रोफेशनल करियर जितना शानदार रहा, पर्सनल लाइफ उतनी ही कंट्रोवर्शियल रही। उनके एक फैसले के कारण वो अर्श से फर्श पर आ गईं। पूजा ने बतौर मॉडल करियर शुरू किया था। साल 1983 में मिस इंडिया ब्यूटी पैजेंट में रनर अप बनने के बाद, उन्होंने भारत को मिस इंटरनेशनल में रिप्रेजेंट किया। देखते ही देखते पूजा भारत की टॉप मॉडल बन गईं। उन्हें कई बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे, लेकिन पढ़ाई पूरी करने के लिए उन्होंने ऑफर्स को ठुकरा दिया।

इसके बाद पूजा ने ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘विरासत’ साइन की। ‘भाई हसीना मान जाएंगी’, ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ और ‘नायक’ जैसी कई फिल्मों काम करने के कुछ समय बाद ही एक्ट्रेस गायब हो गईं। पूजा साल 2002 में लॉस एंजेलिस में रहने वाले ऑर्थोपेडिक सर्जन से शादी कर अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं और इसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद वो अपने फिल्मी करियर को मिस करने लगीं और इंडिया लौटकर फिर से काम पर फोकस करना चाहती थीं। लेकिन उनके पति फैमिली प्लानिंग पर जोर दे रहे थे। इसी बात पर दोनों में झगड़े शुरू हो गए और शादी के 9 साल बाद पूजा ने पति को तलाक दे दिया। इंडिया वापस लौटने के बाद पूजा ने फिल्मों में नई पारी की शुरुआत की, लेकिन वो उसमें कामयाब नहीं रहीं।

---विज्ञापन---

First published on: Aug 12, 2025 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें