Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल मैच से पहले विनेश फोगाट डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था। इस मुकाबले से पहले विनेश का वजन तय सीमा से सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा था, जिस वजह से उन्हें अयोग्य करार दे दिया था। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में महिला 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग के इवेंट में हिस्सा लिया था। डिस्क्वालीफाई होने के बाद विनेश ने सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। हालांकि उनके रिटायरमेंट पर अब उनके ताऊ महावीर फोगाट का बड़ा बयान सामने आया है।
ये भी पढ़ें:- भारत को लगा बड़ा झटका, गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी डोपिंग में फंसा…हो गया सस्पेंड
विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा, ‘किसी खिलाड़ी के साथ जब ऐसा होता है तो वो जल्दबाजी में इस तरह के फैसले ले लेता है। जब वो भारत वापस आ जाएगी तो हम उसे समझाएंगे और पूरी कोशिश करेंगे कि वो 2028 ओलंपिक की तैयारी फिर से शुरू कर दे। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो…
ये भी पढ़ें:- विनेश फोगाट का सिल्वर मेडल पक्का! कुश्ती का नियम दिला सकता है करोड़ों भारतीयों को खुशी