Paracetamol Failed Quality Test : बुखार और दर्द में जम कर खाई जाने वाली दवाई पेरासिटामोल को लेकर इस समय विवाद मचा हुआ है। भारत के औषधि नियामक ने हाल ही में बताया है कि पेरासिटामोल समेत 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई हैं। इनमें कैल्शियम व विटामिन डी3 सप्लीमेंट्स, एंटी डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की दवाएं भी शामिल हैं। लेकिन, सबसे ज्यादा सवाल पेरासिटामोल को लेकर उठ रहे हैं क्योंकि आम आदमी के बीच यह बहुत लोकप्रिय है।
सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ) की ओर से यह रिपोर्ट जारी होने के बाद एक बड़ा सवाल यह उठने लगा है कि पेरासिटामोल आखिर कितनी खतरनाक है और क्या इसका सेवन करने से जान भी जा सकती है? इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए न्यूज24 ने मैक्स अस्पताल के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार से बातचीत की। डॉ. मनोज ने इसे लेकर फैक्ट्स और साइंस के आधार पर सच सामने रखा है। पेरासिटामोल का सच जानने के लिए देखिए ये वीडियो स्टोरी।