नवग्रहों की चाल में जब भी बदलाव होता है, तो उससे शुभ और अशुभ योग का निर्माण होता है। प्रत्येक योग का प्रभाव 12 राशियों की जिंदगी पर पड़ता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, अगले महीने अप्रैल माह में वृश्चिक राशि के जातकों की कुंडली के 5वें भाव में पंचग्रही योग बनेगा। पंचम भाव को संतान उपासना और विद्या का स्थान माना जाता है। वृश्चिक राशि के लोगों को पंचग्रही योग में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। बुध और शुक्र के वक्री होने से भी जीवन में परेशानियां आएंगी। 8वें भाव में मंगल के होने से सेहत कमजोर हो सकती है। इस दौरान वृश्चिक राशि के जातक यदि शाम के बाद भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाते हैं, तो उनके साथ कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
हालांकि 11वें भाव में केतु के विराजमान होने से इस राशि के लोगों को आर्थिक लाभ होगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि अप्रैल माह में वृश्चिक राशि के लोगों के लिए कौन-कौन से उपाय करने लाभदायक रहेंगे, तो इसके लिए ऊपर दी गई वीडियो को जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: हनुमान मंदिर जाकर कैसे करें बजरंग बली को प्रसन्न? पंडित सुरेश पांडेय से जानें उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।