Video: आपरेशन सिंदूर में हार से बौखलाया पाकिस्तान अब ओछी हरकतों पर उतर आया है। भारत से बदला लेने के लिए उसने अब नया तरीका निकाला है। मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि बौखलाए पाकिस्तान ने अब वहां पर मौजूद डिप्लोमैट्स को परेशान करना शुरू कर दिया है। दरअसल, पाक ने उनका पानी, गैस और अखबार रोक दिया है। जानकारी के मुताबिक, लोकल वेंडर्स को गैस सिलेंडर ना देने के निर्देश दे दिए गए हैं। पाकिस्तान पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है। उस दौरान, भारतीय डिप्लोमेट्स को कई दिनों तक पाकिस्तान में परेशान किया गया था।
पाकिस्तान की इस हरकत को वियना कन्वेंशन ऑन डिप्लोमेटिक रिलेशन 1961 का उल्लंघन बताया जा रहा है। पिछली बार जब भारतीय डिप्लोमेट्स को पाकिस्तान में परेशान किया गया था, तब जवाबी कदम के तौर पर भारत ने भी डिप्लोमेट्स के अखबार बंद कर दिए थे।
ये भी देखें: Dhanush की वो हीरोइन जो 15 की उम्र में बनी स्टार, 22 की उम्र में दे दी थी जान; जानें कौन थी ये एक्ट्रेस?