Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया। इस चुनाव में पाकिस्तान का जिक्र न हो, यह असंभव है। पाकिस्तान में इमरान खान कैबिनेट के पूर्व मंत्री ने राहुल गांधी की प्रशंसा की, जिसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
इमरान खान की सरकार में मंत्री रह चुके फवाद चौधरी ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि वे अपने परदाता जवाहरलाल नेहरू की तरह ही समाजवादी हैं। विभाजन के 75 साल के बाद भी भारत और पाकिस्तान की समस्याएं एक जैसी हैं। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा भारतीयों की संपत्ति को लेकर उठाए गए सवालों की सराहना की। फवाद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान में भी यही हाल है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के नेताओं ने कड़ी आलोचना की।