India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम शानदार आगाज कर चुकी है। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से शिकस्त देते हुए अंक तालिका में 2 अंक हासिल कर लिए। भारत की ओर से कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने शानदार गेंदबाजी की थी। दोनों ने क्रमश 4 और 3 विकेट झटके थे। वहीं भारतीय टीम एशिया कप में अब अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को खेलेगी। वहीं पाकिस्तान भी इस मैच के लिए तैयारी कर रही है। पाकिस्तान, भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले खास तैयारी कर रही है। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने प्रैक्टिस सेशन में लंबे-लंबे हिट्स लगाए। इसके अलावा पाकिस्तान ने फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग को महत्व दिया। साथ ही पाक के खिलाड़ियों ने जमकर फील्डिंग प्रैक्टिस की। भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान 12 सितंबर को ओमान के साथ खेलेगी। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup: UAE के खिलाफ तबाही मचाने के बाद शिवम दुबे का क्लियर मैसेज, कहा – ‘हार्दिक और मेरी कोई तुलना नहीं’