INDIA Alliance Rift or Unity: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी, कांग्रेस और आप में त्रिकोणीय मुकाबला है। आप और कांग्रेस इंडिया गठबंधन में सहयोगी रहे हैं। दोनों ने साथ मिलकर दिल्ली का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन एक भी सीट दोनों नहीं जीत पाए थे। इसके बाद हुए कई राज्यों के विधानसभा और उपचुनाव में कांग्रेस और सहयोगी दल साथ चुनाव लड़ने पर सहमत नहीं हुए।
मिसाल के तौर पर हरियाणा का चुनाव। हरियाणा में आप चाहती थी कि वह कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़े, लेकिन हरियाणा के कांग्रेस नेताओं के आगे केंद्रीय नेतृत्व की एक नहीं चली। नतीजन पार्टी बहुत ही कम अंतर से चुनाव हार गई। जबकि बीजेपी ने लगातार तीसरी बार सरकार बना ली। जम्मू-कश्मीर में नेशनल काॅन्फ्रेंस और कांग्रेस ने साथ चुनाव लड़ा, लेकिन तालमेल का अभाव दिखा। महाराष्ट्र में अखिलेश यादव महाविकास अघाड़ी से सीटें मांग रहे थे, लेकिन सीटें नहीं मिलने पर सपा ने यूपी में हुए उपचुनाव में कांग्रेस को सीटें नहीं दी।
अब दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव में विपक्ष की ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे समेत कई नेताओं ने केजरीवाल को समर्थन देने की बात कही है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के समय बना इंडिया गठबंधन चुनाव के 6 महीने बाद ही दम तोड़ने लगा है। आइये एक रिपोर्ट के जरिए समझते हैं इंडिया गठबंधन में क्या चल रहा है?