Lok Sabha Election Result 2024 : इस बार लोकसभा चुनाव के नतीजों ने सबको चौंका दिया। किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला। ऐसे में सबकी निगाहें सीएम नीतीश कुमार पर टिकी हैं, क्योंकि उनकी मजबूत स्थिति है। नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जेडीयू की निगाह बड़े मंत्रालयों पर है। पार्टी वाजपेयी सरकार का फॉर्मूला चाहती है। कहा जा रहा है कि केंद्र में एनडीए को समर्थन देने के बदले नीतीश कुमार रक्षा और रेल जैसे बड़े मंत्रालय मांग सकते हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि नीतीश कुमार डिप्टी पीएम या गृह मंत्री पद भी मांग सकते हैं। साथ ही एनडीए पर दबाव डालकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी दिला सकते हैं। हालांकि, अब ये सरकार बनने के बाद ही पता चलेगा कि नीतीश कुमार को क्या मिला?
Tuesday, 28 January, 2025
---विज्ञापन---
रक्षा और रेल मंत्रालय… जानें NDA को समर्थन देने के बदले क्या मांग सकते हैं नीतीश कुमार?
Nitish Kumar Demand : देश की राजनीति में नीतीश कुमार किंगमेकर बनकर सामने आए हैं। हर पार्टी उन्हें साधने की कोशिश कर रही है। अब बड़ा सवाल उठता है कि केंद्र में एनडीए को सपोर्ट करने के बदले नीतीश कुमार क्या-क्या मांग सकते हैं?
---विज्ञापन---
First published on: Jun 05, 2024 02:21 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें