Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का महाकुंभ शुरू हो गया है। राजनीतिक पार्टियां चुनावी महाकुंभ में डूबकी लगा रही हैं। पहले चरण की वोटिंग के लिए सभी दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। दक्षिण भारत में एनडीए को बड़ा झटका लग सकता है। इसे लेकर CNX की सर्वे रिपोर्ट सामने आई है।
सीएनएक्स सर्वे के अनुसार, तेलंगाना में लोकसभा की कुल 17 सीटें हैं, जहां भाजपा के खाते में 6 सीटें आ सकती हैं। कांग्रेस को 8, बीआरएस को दो और एआईएमआईएम को एक सीट पर संतोष करना पड़ता सकता है। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी को 21 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के पाले में पांच और जेडीएस के पाले में 2 सीटें आ सकती हैं। अगर केरल की 20 सीटों की बात करें तो यूडीएफ को 11, एलडीएफ को 6 और बीजेपी को 3 सीटें मिलने की संभावना है। सीएनएक्स की सर्वे रिपोर्ट का मानना है कि तेलंगाना और केरल में भाजपा को निराशा हाथ लग सकती है, जबकि कर्नाटक में पार्टी मजबूत है। वीडियो में देखें पूरी सर्वे रिपोर्ट।