Mustakim Howlader: क्रिकेट में आए दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जो सालों साल तक नहीं टूट पाते हैं। क्रिकेट में आपने कई खिलाड़ियों को 200 और 300 रन बनाते हुए देखा होगा, वहीं आज हम आपको एक ऐसे युवा खिलाड़ी के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिसने 400 रन की पारी खेलकर क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। मुस्तकीम हौलादार ने स्कूल क्रिकेट में ये इतिहास रचा है। जिसमें मुस्तकीम ने बल्लेबाजी करते हुए 404 रन की नाबाद पारी खेली।
इस दौरान उनके बल्ले से 50 चौके और 22 छक्के निकले थे। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 237.64 का रहा था। मुस्तकीम ने ये बड़ा कारनामा ढाका यूनिवर्सिटी के सेंट्रल ग्राउंड पर किया है। इस मैच में मुस्तकीम ने परवेज के साथ मिलकर 699 रन की साझेदारी की थी। परवेज ने भी इस मैच में 256 रन की पारी खेली थी। जिसके चलते इस मैच में कैम्ब्रियन स्कूल एंड कॉलेज ने 2 विकेट खोकर 770 रन बनाए थे।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…