Lalu Yadav on Muslim Reservation: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव खत्म होने के साथ मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे को हवा दे दी है। लालू यादव का बयान सत्ता के गलियारों का हॉट टॉपिक बन चुका है। खुद प्रधानमंत्री मोदी भी चुनावी मंच से मुस्लिम आरक्षण का जिक्र करते नजर आए हैं। तो आइए समझते हैं कि देश की राजनीति में मुस्लिम वोट बैंक आखिर कितना मायने रखता है?
आंकड़ों के अनुसार 35 सीटों पर मुस्लिम वोट बैंक 30 प्रतिशत से ज्यादा है तो 38 सीटों पर मुस्लिम वोटर्स की संख्या 30 प्रतिशत के आस-पास ही है। वहीं 145 सीटें ऐसी हैं जहां 11 से 20 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। जाहिर है कुल मिलाकर 218 सीटों पर हार और जीत के चुनावी संग्राम में मुस्लिम मतदाता अहम भूमिका निभाते हैं।