Mohsin Naqvi vs BCCI: एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर जारी विवाद दिन-प्रतिदिन तूल पकड़ता ही जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की अकड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. मोहसिन ने टीम इंडिया को एशिया कप की ट्रॉफी देने के लिए अब नई शर्त रख डाली है.
मोहसिन का कहना है कि वह ट्रॉफी देने के लिए तो तैयार हैं, लेकिन टीम इंडिया को ट्रॉफी लेने की खातिर एसीसी के ऑफिस आना होगा. पीसीबी अध्यक्ष का कहना है कि वह फाइनल के बाद भी ट्रॉफी देने के लिए तैयार थे और आज भी रेडी हैं. भारतीय टीम आकर उनसे एसीसी ऑफिस में ट्रॉफी ले जाए.
ये भी पढ़ें: 12 चौके, 4 सिक्स…ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले गरजा Shreyas Iyer का बल्ला, धांसू शतक ठोक लूटी महफिल
नकवी ने इसके साथ ही इस बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया है कि उन्होंने एसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई से माफी मांगी है. गौरतलब है कि पाकिस्तान को फाइनल में हराने के बाद टीम इंडिया ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया था, जिसके बाद वह ट्रॉफी और इंडियन प्लेयर्स के मेडल लेकर चलते बने थे. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.