Modi Cabinet 3.0 Minister List : देश में एनडीए की सरकार तीसरी बार बनने जा रही है। इसे लेकर आज शाम 7.15 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें नरेंद्र मोदी समेत उनके सारे मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। मोदी के मंत्रिमडल में यूपी और बिहार में से कौन बाजी मारेगा और किसकी कितनी हिस्सेदारी होगी? पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें।
इस बार उत्तर प्रदेश में भाजपा का प्रदर्शन खराब रहा, जबकि बिहार में एनडीए को 30 सीटें मिली हैं। ऐसे में इस बार मोदी कैबिनेट में यूपी की हिस्सेदारी कम रहने की उम्मीद है। बिहार की भागादारी बढ़ेगी और सहयोगी दलों के नेताओं को भी मौका मिलेगा। बताया जा रहा है कि बिहार से जीतन राम मांझी, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह और चिराग पासवान मंत्री बनाए जा सकते हैं, जबकि उत्तर प्रदेश से राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी और बीएल वर्मा को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है।