Electricity Crisis in Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बिजली संकट काफी गहरा गया है, जिससे परेशान महिलाओं ने बवाल कटा और विरोधी नारेबाजी की। महिलाओं ने इंदिरा चौक स्थित बिजलीघर के बाहर धरना दिया। जूनियर इंजीनियर उन्हें समझाने तो एक बुजुर्ग महिला ने यह कहते हुए अफसर को चूड़ियां पकड़ा दीं कि अगर बिजली नहीं दे सकते तो चूड़ियां पहन लो। महिलाओं ने कहा कि हर रोज सुबह 9 बजे बिजली चली जाती है और फिर कई घंटों तक नहीं आती।
जूनियर इंजीनियर ने बताई बिजली संकट की वजह
जूनियर इंजीनियर ने उन्हें समझाते हुए बताया कि गंगानगर में 33KV लाइन में फॉल्ट आ गया है। इसलिए सूरजकुंड रोड, हनुमान पुरी, पटेल नगर, मोहनपुरी और दयालेश्वर मंदिर में बिजली ठप हो गई है, जिसे जल्दी ही ठीक कर दिया जाएगा, लेकिन महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए जूनियर इंजीनियर को चूड़ियां पहनने के लिए मजबूर किया और सामने खड़ा करके उसे खरी-खरी सुनाई। इस घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। देखिए पूरे मामले पर News24 की ये स्पेशल रिपोर्ट…