---विज्ञापन---

Manthan 2025: किसकी चलेगी ‘गारंटी’?…तय करेगी ‘आधी आबादी’? News 24 पर हुई बड़ी बहस…

Manthan 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव पर News24 पर बीजेपी नेता आरती मेहरा, आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ और कांग्रेस नेता मुमताज पटेल की हुई बड़ी बहस।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 18, 2025 15:59
Share :

Manthan 2025: नोएडा स्थित isomes सभागार में मंथन 2025 कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम में शनिवार को पूर्व महापौर और बीजेपी नेता आरती मेहरा, आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ और कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान तीनों पाटियों के नेताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अपनी-अपनी पार्टियों द्वारा राजधानी में किए विकासकार्यों पर बात की। तीनों नेताओं की News24 के कार्यक्रम में हुई बातचीत की देखें पूरी वीडियो।

आरती मेहरा ने कहा कि ‘केजरीवाल’ घोषणा मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले एक दशक से कुशासन चल रहा है। आप महिला सम्मान की बात करती है। लेकिन जिस महिला को इन्होंने राज्यसभा सदस्य (स्वाति मालीवाल) बनाया, सीएम के पीए ने उनके साथ मारपीट की।

---विज्ञापन---

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि मणिपुर में दो साल से जो चल रहा है बीजेपी उस पर बात नहीं करेगी। मुंबई में इनके गठबंधन की सरकार है वहां सैफ अली खान पर घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया, जिससे साफ पता लगता है कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बदहाल है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो दस साल का पुराना नागरिक होगा वो जानता होगा कांग्रेस के राज में कैसे चार-चार घंटे बिजली की कट लगते हैं।

कांग्रेस की मुमताज पटेल ने कहा कि मैं गुजरात राज्य से आती हूं, गुजरातों में सड़कें बदहाल हालत में हैं। सबसे ज्यादा ड्रग्स गुजरात पोर्ट पर पकड़ी जाती हैं। खुलेआम मर्डर हो रहे हैं। हर जगह बीजेपी की डबल इंजन सरकार फेल हुई है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jan 18, 2025 03:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें