Manoj Tiwari on Kuldeep Yadav ICC Champions Trophy 2025: हिंद के सितारों को हिंद का सलाम है, मेजबान बेशक पाकिस्तान था लेकिन विजेता हिन्दुस्तान है… यह पंक्तियां हैं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की। बीती रात पूरे देश ने टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया। वहीं जब मनोज तिवारी से इस जीत का जिक्र किया गया तो उन्होंने कहा कि वो कुलदीप यादव को 21 तोपों की सलामी देना चाहते हैं।
आज से संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू हुआ है। संसद परिसर में जब मनोज तिवारी से पूछा गया कि टीम की जीत पर वो क्या कहेंगे, तो उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा समेत पूरी टीम ने बेहतरीन परफॉर्म किया। हालांकि एक शख्स है, जिसे मैं 21तोपों की सलामी देना चाहता हूं, वो कुलदीप यादव हैं। कुलदीप यादव ने रवींद्र का विकेट लिया और उसके बाद कैप्टन को भी आउट किया। यह दोनों विकेट नहीं बल्कि मैच थे, जहां से टीम इंडिया की जीत की राह आसान हो गई। देखें मनोज तिवारी का पूरा वीडियो…