Mulank 9 Bhavishyafal 2025: साल 2025 मंगल का वर्ष है, जिसे साहस, पराक्रम, भूमि, ऊर्जा, भाई, रक्त और युद्ध का दाता माना जाता है। अंक शास्त्र में बताया गया है कि मंगल देव मूलांक 9 के स्वामी हैं, जिनके ऊपर ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह का खास प्रभाव पड़ता है। जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 होता है।
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार, 31 जुलाई 2025 तक का समय मूलांक 9 वालों के लिए कुछ मामलों में अच्छा रहेगा। खासकर नौकरी कर रहे जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं। मेहनत और अनुशासन के कारण आपको इस महीने तरक्की मिल सकती है। इसके अलावा मान-सम्मान की भी प्राप्ति होगी। जुलाई में उन लोगों को भी राहत मिलेगी, जो किसी कानूनी मामले में फंसे हैं। लेकिन पैसों को लेकर आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा। किसी पर भी जरूरत से ज्यादा भरोसा न करें। अन्यथा धोखा मिल सकता है।
अगर आप जानना चाहते हैं कि मूलांक 9 वालों को 31 जुलाई तक किन-किन चीजों को लेकर सतर्क रहना होगा तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Video: शनि-सूर्य की दृष्टि से इस राशिवालों को होगा नुकसान, 28 जुलाई से रहें सावधान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।