ग्रहों के सेनापति के बुरे प्रकोप का सामना हर व्यक्ति को करना पड़ सकता है। अगर कुंडली में मंगल दोष होता है तो संपत्ति को लेकर विवाद होना, रक्त संबंधित बीमारियां, कोर्ट-कचहरी के मामले में फंसना, आत्मविश्वास कम होना, गुस्सैल या चिड़चिड़ा होना, स्वभाव में नकारात्मक बदलाव होना, वैवाहिक जीवन में लड़ाई-झगड़े बढ़ना आदि मंगल दोष के लक्षण माने जाते हैं। ज्योतिष के अनुसार जिस पर मंगल दोष होता है उस व्यक्ति को इसके बुरे प्रकोप का सामना 28 साल की उम्र तक करना पड़ता है और इसके बाद धीरे-धीरे मंगल दोष का प्रभाव कम होने लगता है। हालांकि, कुछ जातकों पर मंगल दोष का असर उम्र भर रहता है।
पंडित सुरेश पांडेय ने मंगल दोष के बुरे प्रभावों के बारे में बताया है। साथ ही उन्हें जानकारी दी है कि किन उपायों से मंगल दोष से मुक्ति पाई जा सकती हैं। वीडियो के माध्यम से जान सकते हैं कि हनुमान जी के कौन से उपाय से व्यक्ति को मंगल दोष से मुक्ति मिल सकती है। घर या दुकान में क्या चीज रखना मंगल ग्रह के दोष से मुक्ति दिला सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से वीडियो के जरिए जान लेते हैं।
ये भी पढ़ें- Video: ये 3 गलतियां बना सकती है कंगाल, पंडित सुरेश पांडेय से जानें कैसे कपड़े पहनने का ढंग खराब करता है ग्रह
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।