Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र चुनाव 2024 को लेकर महायुति और एमवीए के बीच चुनावी वार पलटवार जारी है। दोनों गठबंधनों में इस बार मुकाबला है। हालांकि इससे पहले गठबंधन बनते थे, लेकिन 4 पार्टियों के बीच। अब पार्टियों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। आज शाम 5 बजे के बाद चुनावी प्रचार का यह शोर थम जाएगा। इसके बाद 20 नवंबर को मतदान होगा। इस बीच महायुति में शामिल सीएम एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे सीएम पद की रेस में नहीं है। चुनाव के बाद महायुति की सरकार बन रही है, लेकिन सीएम मैं नहीं बनूंगा। ऐसे में एक बार सीएम पद को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
पिछले कई दिनों से मुंबई से लेकर दिल्ली तक चारों ओर एक बात की चर्चा हो रही है। महाराष्ट्र का सीएम कौन बनेगा? महायुति की ओर बीजेपी में देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी में अजित पवार और शिवसेना शिंदे में एकनाथ शिंदे सीएम के दावेदार हैं। वहीं एमवीए में उद्धव ठाकरे और नाना पटोले इस पद को लेकर अपना दावा ठोंक चुके हैं। ऐसे में आइये जानते हैं महायुति और एमवीए में कौन आगे हैं?