Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नामांकन की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर थी। अब सभी को इंतजार है 4 नवंबर का, ये नाम वापसी की आखिरी तारीख है। इसके बाद साफ हो जाएगा कि किस सीट पर किस दल का उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है। प्रदेश में एमवीए गठबंधन ने एक बार साझा प्रेस काॅन्फ्रेंस की थी, जिसमें ये कहा गया कि फिलहाल तीनों दल 85-85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत हुए हैं। इसके बाद बची हुई सीटों पर जब निर्णय लिया जाएगा तो प्रेस वार्ता की जाएगी, लेकिन सब जानते हैं कि एमवीए में सीट बंटवारे को लेकर क्या हुआ?
वहीं बात करें महायुति की, तो यहां पर बीजेपी ने 148 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, वहीं शिवसेना शिंदे ने 80 और एनसीपी ने 53 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। जबकि बाकी सीटें अन्य सहयोगी दलों को दी है। राजनीति के जानकारों की मानें तो कई सीटों पर बागियों ने गठबंधन के सहयोगियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। ऐसे में अब सभी पार्टियों को 4 नवंबर का इंतजार है, जब नाम वापसी के बाद यह पता चलेगा कि किस सीट से कौन पार्टी का उम्मीदवार मैदान में है।