Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों में सीट शेयरिंग का मुद्दा गरमाया हुआ है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-आठवले (RPI-A) के प्रमुख रामदास आठवले ने विधानसभा चुनाव में सीट की डिमांड कर महायुति को मुश्किल में डाल दिया। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
केंद्रीय मंत्री रामदाल अठावले ने 10-12 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि आरपीआई-ए अपने चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, महायुति में पहले से ही भाजपा, शिंदे गुट और अजीत गुट में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। अभीतक महायुति में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है।