Maha Kumbh 2025 Guinness World Record: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का पावन पर्व 45वें दिन महाशिवरात्रि के पवित्र स्नान के साथ सम्पन्न हो गया। प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई और 45 दिनों तक यह मेला चला। इस दौरान 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में आस्था और अमृत स्नान की डुबकी लगाई। अपनी शुरुआत के साथ से ही महाकुंभ खबरों की सुर्खियां बटोर रहा है। अब समापन के दौरान भी महाकुंभ चर्चा में है, क्योंकि महाकुंभ में यूपी सरकार ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
दरअसल, महाकुंभ 2025 के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सबसे बड़ा कॉर्डिनेटेड क्लीनिंग कैंपेन चलाया गया, जिसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 19 हजार सफाईकर्मियों ने मिलकर महाकुंभ मेला क्षेत्र के 4 अलग-अलग जोनों में सफाई की और यह नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। महाकुंभ समापन समारोह के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केपी मौर्य और ब्रजेश पाठक ने यह पुरस्कार स्वीकार किया। इसी के साथ महाकुंभ 2025 में 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिए हैं।
महाकुंभ समापन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन सभी 19 हजार सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया।