Magh Purnima 2025 Date Puja Vidhi: हर साल माघ मास की पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा होती है। इस बार 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा है। इस तिथि की शुरुआत 11 फरवरी, मंगलवार से शाम 6 बजकर 55 मिनट से शुरू होगी और समाप्ति 12 फरवरी को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर होगी। उदया तिथि के अनुसार 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा 12 फरवरी को है। इस तिथि पर व्रत, पूजा, उपाय और पवित्र नदी में स्नान करने का खास महत्व होता है।
करीब 144 साल बाद प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हुआ है और इस मौके पर लोगों के पास माघ पूर्णिमा के दिन कुंभ में स्नान करने का सौभाग्य भी है। हालांकि, अगर आप माघ पूर्णिमा के दिन कुंभ में स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो कुछ नियम का पालन कर घर पर पवित्र नदी में स्नान करने जैसा फल प्राप्त कर सकते हैं। डॉ. श्रीपति त्रिपाठी ने माघ पूर्णिमा का महत्व और पूजा विधि और उपाय के बारे में बताया है। इसके बारे में आप वीडियो के जरिए जान सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Video: 12 राशियों को ये माला बना देगी मालामाल! पंडित सुरेश पांडेय से जानें
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।