RCB Creates History: आईपीएल 2025 में शानदार खेल दिखा रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने मंगलवार को आखिरी लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से रौंदकर पहले क्वालिफायर में जगह बनाई। टीम को अब फाइनल में पहुंचने के लिए एक नहीं बल्कि दो-दो चांस मिलेंगे। लखनऊ की टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट पर 227 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ते हुए 118 रनों की पारी खेली।
इस बड़े टारगेट के जवाब में आरसीबी को धमाकेदार शुरुआत मिली, जहां फिल सॉल्ट और विराट कोहली की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। आखिर में कप्तान जितेश शर्मा की 85 और मयंक अग्रवाल की 41 रनों की धुआंधार पारी के दम पर आरसीबी ने 19वें ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। इसके साथ ही आरसीबी ने इतिहास रचते हुए आईपीएल इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा रन चेज किया।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।