Lok Sabha Election 2024 Unique Nomination: लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों ने तेजी पकड़ ली है। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है, जिसे लिए उम्मीदवारों द्वारा चुनाव नामांकन भरे जा रहे हैं। यूं तो नामांकन भरने के लिए उम्मीदवार अपने चहेतों, नाते रिश्तेदारों और समर्थकों को साथ लेकर जाते हैं। एक तरह से उत्सव का माहौल होता है, लेकिन बीते दिन महाराष्ट्र में अपनी ही तरह का अनोखा चुनाव नामांकन हुआ।
महाराष्ट्र की बुलढाणा लोकसभा सीट से महा लोकशाही विकास अघाड़ी के उम्मीदवार असलम शाह चुनाव नामांकन भरने पहुंचे, लेकिन चुनाव अधिकारी यह देखकर हैरान रह गए कि वे एक रुपये के 10 हजार सिक्के लेकर नामांकन भरने आए थे, जिन्हें गिनने में चुनाव कर्मियों के पसीने छूट गए। आइए देखते हैं इस अनोखे लोकसभा चुनाव 2024 नामांकन का वीडियो…